शामली16जून25*मुठभेड़ में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश करने वाला गिरफ्तार*
*पैर में गोली लगने से घायल, घर के बाहर खेल रही थी बच्ची*
शामली / सहारनपुर। शामली के जलालाबाद कस्बे में रिश्तेदारी में छुट्टी मनाने आई पांच साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ और रेप की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटना शनिवार देर शाम जलालाबाद कस्बे की है। मोहल्ला नानू निवासी समीर पुत्र शहजाद ने घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ पहले छेड़छाड़ की और फिर दुराचार की कोशिश की। मासूम के परिजनों की शिकायत पर थाना भवन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया। रविवार शाम करीब 7 बजे पुलिस को समीर की लोकेशन की सटीक सूचना मिली। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। तभी आरोपी बाइक से भागने लगा। पीछा करते हुए पुलिस ने उसे कब्रिस्तान के पास घेर लिया। घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को सीएचसी थाना भवन में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है। आरोपी पर थाना भवन में पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
शामली एसपी रामसेवक गौतम और सीओ भवन जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी गौतम ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए थाना भवन पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई थी। आरोपी ने पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप