शामली15नवम्बर23*अभियुक्त याकूब पुत्र अलीम को 10ली0 कच्ची शराब,1ली0 अपमिश्रित शराब तथा 500 ग्राम यूरिया के साथ किया गिरफ्तार।
दिनाकं 15.11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे व थानाध्यक्ष कांधला शामली के आदेशानुसार वांछित अभि0गों की गिरफ्तारी के लिए उ0नि0 संजय मय फोर्स के चैकिग के द्वारा मूखविर की सूचना पर अभि0 याकूब पुत्र अलीम नि0 मौ0 खैल कस्बा व थाना काधला जनपद शामली को मय एक जरीकैन 10 ली0 कच्ची शराब व 01 ली0 अपमिश्रित शराब 500 ग्राम यूरिया के साथ मुखबिर की सूचना पर बजीर के बाग के सामने चकरोड सलेमपुर रोड के पास से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । तथा वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण
याकूब पुत्र अलीम नि0 मौ0 खैल कस्बा व थाना काधला जनपद शामली
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 573/2023 धारा 60(1) आब0 अधि0 272/273 भादवि
2- अ0स0 45/2022 धारा 60(1) आब0 अधि0 272/273 भादवि
3- अ0स0 174/2023 धारा 379/411 भादवि
4- अ0स0 403/2021 धारा 4/25 आय़ुद्ध अधि0
बरामदगी –
एक जरीकैन 10 ली0 कच्ची शराब व 01 ली0 अपमिश्रित शराब 500 ग्राम यूरिया
गिरफ्तार करने वाली टीम-:
1.उ0नि0 संजय कुमार थाना काँधला शामली
2- है0का0 270 प्रताप शर्मा
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें