शामली15जुलाई24*कुड़ाना में दो घरों में चोरी करने के आरोप में पकड़े गए तीन किशोर पुलिस की हिरासत से फरार हो गए*
शामली शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना में दो घरों में चोरी करने के आरोप में पकड़े गए तीन किशोर पुलिस की हिरासत से फरार हो गए। तीनों किशोर को न्यायालय में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह मेरठ ले जाया जा रहा था।मेरठ में रास्ते में तीनों किशोर कार से कूदकर फरार हो गए। मेरठ के सिविल लाइन थाने पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गांव कुड़ाना में मंगलवार शाम को उदयवीर सिंह के घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर सात चुटकी पैर की, चार जोड़ी चांदी की पाजेब और दस हजार रुपये चोरी कर लिए थे। उस समय उदयवीर सिंह परिवार के साथ खेत गए थे।देर शाम को खेत से वापस होने पर चोरी का पता चला था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे पहले गांव के बिजेंद्र सिंह के घर से गेहूं का बोरा चोरी हो गया था। दोनों मामलों में पीड़ितों की तरफ से शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की दोनों घटनाओं में गांव कुड़ाना निवासी तीन किशोर को हिरासत में लिया था। पुलिस ने तीनों किशोर को कैराना न्यायालय में पेश किया था। इसके बाद शाम को तीनों को बाल सुधार गृह मेरठ ले जाया जा रहा था।
बताया गया है कि कोतवाली के सिपाही ज्ञानेंद्र व अर्जुन और होमगार्ड सुनील तीनों किशोर को प्राइवेट कार से मेरठ ले जा रहे थे। मेरठ में जेल चुंगी के पास चौराहे पर लाल बत्ती होने पर कार जैसे ही रुके तो तीनों किशोर खिड़की खोल कार से कूदकर फरार हो गए।
पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इस मामले में सिविल लाइन थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस फरार हुए तीनों किशोर की तलाश में जुटी है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।