वाराणसी06मई24*विश्व भ्रमण पर निकले ब्रिटेन के दंपति का दुर्घटना
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। ब्रिटेन के दंपति का बुलेट से राजघाट पुल पर एक्सीडेंट हो गया है।
पति/पत्नी इन दिनों वर्ल्ड टूर पर निकले है। एक सप्ताह पहले वो वाराणसी पहुंचे थे।
बुलेट से पति/पत्नी वाराणसी से बौद्ध गया जा रहा थे। इस दौरान एक्सीडेंट में पत्नी इयाना खुसके को चोट लगी है। पति माइकल जोसेफ़ को हल्की चोट आई है।
राजघाट पुल पर एक्सीडेंट होने के बाद दोनों गूगल मैप के द्वारा पड़ाव स्थित लतीफ हॉस्पिटल पहुंचे।
हॉस्पिटल के कर्मचारी ने जलीलपुर चौकी प्रभारी को सूचना दिया, सूचना पर रामनगर के जलीलपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने मौके पर पहुंच कर उनका प्राथमिक इलाज करवाया। जलीलपुर प्रभारी अमित सिंह ने उनको अपने निजी वाहन से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया। बीएचयू ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि लेफ्ट हाथ फेक्चर और ठुड्डी में चोट लगी है।
पति माइकल जोसेफ़ पत्नी इयाना खुसके का ईलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया गया।
घटना रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद चौकी क्षेत्र के राजघाट पुल पर हुआ था यह हादसा।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*