विश्व़ शांति-कल्याण, सुरक्षा और विकास के लिए मैन ऑफ़ टाइम ने किया “समय-ईश्व़र-ब्रह्मांड दर्शन”
**********************
“श्रीराम सदभावना सम्मान-2025” से कलाकार-साहित्यकार-पत्रकार और समाजसेवी हुए सम्मानित
“ब्रह्मांड-नायक श्रीराम, करते हैं कल्याण।
राम-शरण में आइये, करिए उनका ध्यान।।”
– कवि संदीप कपूर वक़्तनाम
मैन ऑफ़ टाइम-विश्व़ सुरक्षा अभियान..अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच के तत्वावधान में 141 वॉं आयोजन नववर्ष विक्रम संवत्-2082, चैत्र नवरात्रि एवं
रामनवमी महोत्सव-2025.. सांस्कृतिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम..”समय-ईश्व़र-ब्रह्मांड दर्शन” सेमिनार-कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संस्थापक-अध्यक्ष कवि संदीप कपूर वक़्तनाम की अध्यक्षता में किया गया। प्रेरणा-शक्त़ि अध्यापिका मंजु कपूर को स्मरण कर उन्होंने जय भारत – जय जगत उदघोष.. गुरु वंदना और श्रीराम वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया- “हर क्षण और कण-कण में राम.. राम से बड़ा राम का नाम” उन्होंने अपने भक्त़ि गीत- “श्रीराम के सिवा दूजा नहीं सहारा, जप ले ऐ बंदे मौका नहीं दुबारा..” गाकर सभी को आध्यात्मिक आनंद में सराबोर कर दिया। गणेश वंदना डॉ० कृष्णा सिंह ने और सरस्वती वंदना डॉ० तृप्ति कुमारी तान्या ने किया।
कार्यक्रम में विशेष शुभाकांक्षी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यूयॉर्क अमेरिका से डॉ० विजय कुमार मेहता, दिग्दर्शक भजन सम्राट अनूप जलोटा, उदघाटनकर्ता अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ० नरेन्द्र मल्होत्रा, मुख्य अतिथि बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ०अनिल सुलभ, अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कौशल कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि टी०वी०9 भारत समाचार न्यूज़ चैनल, यू पी आज़ तक, हर्ष उजाला (बिहार-झारखंड-बंगाल) के ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, महासचिव समाजसेवी संध्या कपूर, संरक्षक अध्यापक ब्रजेश कु० प्रसाद गौरव, वरिष्ठ अधिवक्त़ा शैलेन्द्र नाथ कपूर, ई०अजीत कुमार सिंह, कार्यक्रम निर्देशक डॉ० कृष्णा सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० तृप्ति कुमारी तान्या ने नववर्ष विक्रम संवत्-2082, चैत्र नवरात्रि एवं राम नवमी महोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं दी।
“समय-ईश्व़र-ब्रह्मांड दर्शन” पर सेमिनार में कवि संदीप कपूर वक़्तनाम ने कहा कि “श्रीराम के आदर्श, मर्यादा, योग-ध्यान-अध्यात्म को अपनाइये..समय-ईश्व़र-ब्रह्मांड दर्शन में आइये.. समय की समझ- ईश्व़र की कृपा और ब्रह्मांड के गूढ़ रहस्यों का ज्ञान प्राप्त कर हम अपने विवेक से प्रकृति में संतुलन, विश्व़ शांति-कल्याण, सुरक्षा और विकास कायम कर सकते हैं।” आगरा के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म है। डॉ० अनिल सुलभ ने कहा कि अपने जीवन को मांगलिक, गुणवत्तापूर्ण और
लोक-कल्याणकारी बनाएं।
कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में डाॅ० अनिल सुलभ, कवि अभय कुमार, डॉ० कृष्णा सिंह, प्रो०डॉ० तृप्ति कुमारी तान्या, डॉ० सुनील कुमार उपाध्याय, कवि शम्भु शरण शरणागत, आयुष राज, विश्व़ांगी कपूर, ब्राह्मी कपूर, सुयश श्रेयस सहित सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सम्मान समारोह में कलाकार-प्रबुद्ध कवि-साहित्यकार-पत्रकार और समाजसेवी बंधुओं को उत्कृष्ट योगदान के लिए “श्रीराम सदभावना सम्मान-2025” प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
More Stories
लखनऊ15अप्रैल25 लोकबंधु अस्पताल में आग लगने का मामला
नई दिल्ली15अप्रैल25विराट कोहली IPL में 1000 चौके और छक्के
लखनऊ 15अप्रैल25बलरामपुर अस्पताल पहुँची मण्डलायुक्त रौशन जैकब!!