October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

विक्रमपुर (औरैया)19जून*भगोतीपुर उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने विक्रमपुर में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी*

विक्रमपुर (औरैया)19जून*भगोतीपुर उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने विक्रमपुर में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी*

ब्रेकिंग न्यूज़
विक्रमपुर (औरैया)19जून*भगोतीपुर उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने विक्रमपुर में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी*
भगोतीपुर उपखंड अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने विक्रमपुर में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया है। ऐसे सभी उपभोक्ता 30 जून तक एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिल जमा कर एक मुस्त समाधान योजना का लाभ ले। इस अवसर पर अवर अभियंता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि एलएमवी 1 से एलएमसी 5 तक के सभी कोमर्शियल एवं घरेलू व निजी नलकूप के सभी उपभोक्ता 30 जून तक बिल जमा कर 100% ब्याज पर छूट पाएं। कैंप में बिजली बिलों में सुधार भी किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भगोतिपुर महेंद्र प्रसाद,अवर अभियंता आनेपुर धीरेंद्र प्रताप, टीजी 2 अनुज पाठक, मीटर रीडर विवेक मिश्रा, मीटर रीडर सुरेंद्र पाल, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल तिवारी, लाइन मेन रामकुमार दुबे, पवन गुप्ता, जयदयाल (जेनू),सलिल पांडेय, अजयवीर, रणवीर, छत्रपाल, व अन्य स्टाप मौजूद रहे
रिपोर्टसत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आजतक

Taza Khabar