वाराणसी6अक्टूबर25*राष्ट्र सेविका समिति द्वारा विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन कार्यक्रम मनाया गया
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । राष्ट्र सेविका समिति मध्य भाग नगर चेतसिंह की बहनों द्वारा विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन कार्यक्रम कार्यवाहिका संगीता पांडे और बौद्धिक प्रमुख प्रीति जायसवाल के नेतृत्व में हर्ष व उल्लास पूर्वक मनाया गया
राष्ट्र सेविका समिति द्वारा विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन कार्यक्रम मध्य भाग नगर चेतसिंह स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पिपलानी कटरा से मातृ शक्तियों द्वारा राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका वंदनिया लक्ष्मीबाई केलकर जी (मौसी जी), वंदनिया सरस्वती ताई आप्टे जी माता अष्टभुजा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शस्त्र पूजन के पश्चात कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया दीप प्रज्वलन के पश्चात विजयादशमी उत्सव के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया व मातृ शक्तियों द्वारा प्रार्थना के बाद,अमृत वचन व सुभाषित प्रस्तुत किया गया साथ ही मुख्य व विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के उद्बोधन के पश्चात सभी उपस्थित मातृ शक्तियों द्वारा पद संचलन (शोभायात्रा) निकाली गई विद्यालय के प्रांगण से एकल गीत व वन्देमातरम गीत के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चेतगंज थाना चौकी प्रभारी आदरणीया शिप्रा सिंह जी रहीं विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग आदरणीया नम्रता चौरसिया और मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति काशी प्रांत सह कार्यवाहिका रंजना श्रीवास्तव जी रहीं उपस्थित अतिथियों का सम्मान विभाग कार्यवाहिका संगीता पांडे जी ने किया आयोजित कार्यक्रम का संचालन बौद्धिक प्रमुख प्रीति जायसवाल जी ने किया विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति और समाज की पूरी सौ मातृ शक्तियों ने अपनी सहभागिता दिया।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*