वाराणसी5अक्टूबर25″श्रद्धाभाव से मनाया गया माता की चौकी और गरबा “
वाराणसी हे प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । नगर में भक्ति और उल्लास का वातावरण तब देखने को मिला जब होटल मदिन कैटोमेंट मे माता की चौकी और गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन महिला भूमिहार समाज के सदस्यों द्वारा किया गया।
समारोह की शुरुवात शक्ति की देवी दुर्गा मां के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन. पुष्प,धूप एवं नैवेद्य अर्पित कर किया ।
इस भक्तिमय कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों ने भजन,कीर्तन एवं देवी गीत के द्वारा मां आदिशक्ति की आराधना में लीन होकर माता के गुणों का स्मरण किया। भक्ति रस में सराबोर होकर सभी देवी गीतों पर झूम उठे।
माता की चौकी एक पवित्र एवं आनंदमय धार्मिक उत्सव है ,जो सभी को एक मंच पर एकत्रित कर दिव्यता के इस समारोह में एकजुट करता है ।
विभिन्न गीतों पर जमकर गरबा नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रम और खेलों का भी आयोजन किया गया था । इसी क्रम मे गरबा क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने कहा ” यह त्योहार महिलाओं के शक्ति, बुद्धि और नेतृत्व के गुणों को दर्शाता है, ठीक उसी तरह जैसे नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में इन गुणों को पूजा जाता है।”
कार्यक्रम की सफलता का संपूर्ण श्रेय आयोजक समिति की सदस्याओं डॉ.अंशु राय .जोशी राय,साध्वी राय,प्रियंका सिंह को जाता है।
मंच का संचालन अंशु एवमं प्रियंका सिंह ने किया।
कार्यक्रम में पूनम सिंह , डॉ .मंजुला चौधरी , किरन सिंह, डॉ. विजेयता , वंदना ,सोनी, चंद्रकला,पूनम, प्रतिमा ,सरिता , बबीता , सुमन सिंह ,प्राची राय स्वप्निल, डा विमला राय, रिमझिम, पायल नीलू, खुशबू, सविता ,रंजना. सुमन , कुसुम, किरन, ऋतु, सीमा ,अनीता ,बीना ,मनीषा अनिता ,नीलिमा ,, आशा ,उमा,स्मिता,रेखा, सीमा सिंह का भरपूर सहयोग रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण का आभार डॉक्टर राजलक्ष्मी राय एवं पूनम सिंह ने दिया ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।