June 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी30जनवरी24*देश को आजादी और महात्मा बनने तक बापू का बलिदान को याद किया जाएगा* *शशिप्रताप सिंह*

वाराणसी30जनवरी24*देश को आजादी और महात्मा बनने तक बापू का बलिदान को याद किया जाएगा* *शशिप्रताप सिंह*

वाराणसी30जनवरी24*देश को आजादी और महात्मा बनने तक बापू का बलिदान को याद किया जाएगा* *शशिप्रताप सिंह*

टाउन हाल मैदागिन नगरनिगम गांधी पार्क में नेशनल इक्वल पार्टी व मानवाधिकार जन निगरानी समिति के द्वारा बापू की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित किया है सैकड़ो बच्चो बुनकर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शशिप्रताप सिंह ने बताया की हम लोग को हिंसा का छोड़कर अहिसा के मार्ग पर चलने पर हीं देश सोने की चिड़िया फिर से बन सकती है
मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, अभिमन्यु प्रताप सिंह, सपा नेता दिनेश यादव गायक, सोनू लाल, प्रकाश जायसवाल मो0 फक्करूदिन मो0 इस्माइल आदि लोग रहे।

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 76वींं पुण्य तिथि नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय भरलाई शिवपुर पर बापू की मूर्ति पर शीश झुकाकर नमन किया
महात्मा गांधी ‘बापू’ की पुण्यतिथि 30 जनवरी को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया शशि प्रताप सिंह ने बताया की अपने विचारों की बदौलत उन्होंने बिना कोई हथियार उठाए भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया तो इस पुण्यतिथि पर हम वचन लेते है की हिंसा को कभी बढ़ने नही दिया जायेगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.