August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी29मई2024*सावधानीपूर्वक वोटिंग किजिए सावधानीपूर्वक मतदान किजिए.

वाराणसी29मई2024*सावधानीपूर्वक वोटिंग किजिए सावधानीपूर्वक मतदान किजिए.

वाराणसी29मई2024*सावधानीपूर्वक वोटिंग किजिए
सावधानीपूर्वक मतदान किजिए.

वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

वाराणसी 29/05/24
सातवे चरण का अंतिम चुनाव 1 जून को होना है। वोट डालने से पहले निम्न ध्यान दें।

१) वोटिंग मतदान के लिए बाहेर निकलने से पहले अपना मोबाईल लेकर मत जाईए।

२) वोटिंग बूथ में मोबाईल ले जाने पर सख्त मनाई है। वहां जाकर वापस आने से अच्छा होगा मोबाईल साथ में ना ले जाए।

३) परिवार के साथ भी अगर जाएंगे तो एक व्यक्ति को बाहर मोबाईल लेकर बैठना पडेगा।

४) कृपया वोटिंग करते वक्त, मतदान करते समय ध्यान रखें कि स्लिप आने तक बटन दबाएं रखे।एक बीप आवाज आएगी।

५) ईव्हीएम मशीन पर दबाते समय ध्यान रखें कि व्हीव्हीपीएटी स्लिप बाहर आने तक बटन पर से ऊंगली ना हटाएं।

६) व्हीव्हीपीएटी स्लिप के साथ आपका मत,वोट निश्चित करें, सुनिश्चित करें।

Taza Khabar