July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी29मई2024*तापमान को कम कैसे किया जाए*

वाराणसी29मई2024*तापमान को कम कैसे किया जाए*

वाराणसी29मई2024*तापमान को कम कैसे किया जाए*

वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

वाराणसी 28/05/24 भारतीय शहरों में दर्ज अधिकतम तापमान:
☀लखनऊ 47 डिग्री
☀दिल्ली 47 डिग्री
☀आगरा 45 डिग्री
☀नागपुर 49 डिग्री
☀कोटा 48 डिग्री
☀हैदराबाद 45 डिग्री
☀पुणे 42 डिग्री
☀अहमदाबाद 46 डिग्री
☀मुंबई 42 डिग्री
☀नासिक 40 डिग्री
☀बेंगलुरु 40 डिग्री
☀चेन्नई 45 डिग्री
☀राजकोट 45 डिग्री
अगले साल ये शहर 50 डिग्री को पार कर जाएंगे। यहां तक कि एसी या पंखा भी हमें गर्मी से नहीं बचा पाएगा..
इतनी गर्मी क्यों है ?आप जानते है ।
पिछले 10 सालों में सड़कों और राजमार्गों को चौड़ा करने के लिए 10 करोड़ से ज़्यादा पेड़ काटे गए।
लेकिन सरकार या जनता द्वारा एक लाख से ज़्यादा पेड़ नहीं लगाए गए।

भारत को ठंडा कैसे बनाया जाए इस विषय में सभी को सोचना चाहिए
कृपया पेड़ लगाने के लिए सरकार का इंतज़ार न करें।
बीज बोना या पेड़ लगाना ज़्यादा खर्च नहीं है।

बस शतावरी, बेल, पीपल, तुलसी, आम, नींबू, जामुन, नीम, सीताफल, कटहल आदि के बीज इकट्ठा करें।

फिर खुली जगहों, सड़क के किनारे, फुटपाथ, हाईवे, बगीचों और अपनी सोसाइटी या बंगले में दो-तीन इंच का गड्ढा खोदें।

इन बीजों को मिट्टी के साथ हर गड्ढे में दबा दें और फिर गर्मियों में हर दो दिन में पानी दें।

बरसात के मौसम में पानी देने की ज़रूरत नहीं है।

15 से 30 दिन बाद छोटे-छोटे पौधे निकल आएंगे।

आइए इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाएं और पूरे भारत में 10 करोड़ पेड़ लगाएं।

हमें तापमान को 50 डिग्री पार करने से रोकना चाहिए…..

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.