July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी29अप्रैल24*हाउस टू होम में एक छत के नीचे मिलेगा आशियाने को संवारने का अवसर।

वाराणसी29अप्रैल24*हाउस टू होम में एक छत के नीचे मिलेगा आशियाने को संवारने का अवसर।

वाराणसी29अप्रैल24*हाउस टू होम में एक छत के नीचे मिलेगा आशियाने को संवारने का अवसर।

हाउस टू होम में एक छत के नीचे मिलेगा आशियाने को संवारने को लाइट्स,पंखे,प्लांट्स,कार्पेट के साथ एशियन पेन्ट्स स्लीक वाडरोब,माड्यूलर किचन

वाराणसी में अब बाजार के हर वर्ग के ग्राहकों को एक ही छत ‘हाउस टू होम’’ (रासरंग कॉम्प्लेक्स) के नीचे अपने आशियाने को सजाने और संवारने के लिए फर्नीचर, लाइट्स,पंखे,कार्पेट के साथ एशियन पेन्ट्स स्लीक वाडरोब, किचन आदि उपलब्ध हैं

‘‘हाउस टू होम’’एशियन पेन्ट्स स्लीक वाडरोब,किचन शोरूम का उद्घाटन रविवार को ज्योतिर्मय सिंह (नेशनल सेल्स मैनेजर,एशियन पेन्ट्स स्लीक) द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होने प्रतिष्ठा के अधिष्ठाता एवं सहयोगियों को शुभकामना देते हुए कहा कि हर परिवार को अपने अपने घर को सजा कर खूबसूरत बनाने की चाहत होती है ‘हाउस टू होम’’ उस सपने को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन और सुलभ सहगामी है जहां अपने आशियाने को संवारने के लिए तमाम संसाधन सुलभ है जिसके लिए प्रतिष्ठान से जुड़े सभी लोगों एवं ग्राहकों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता डॉ आलोक सी भारद्वाज ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जब कोई परिवार अपने घर को सजाने के लिए हमारे पास आए तो उसे कम कीमत में अच्छी सुंदर टिकाऊ माड्यूलर किचन,वाडरोब, बेड, सोफा, वार्डरोब,सेंटर टेबल, डाइनिंग टेबल,झूमर,लाइट्स, पंखे, कारपेट,प्लांट्स, गमले, इंटीरियर प्रोडक्ट आदि की विस्तृत रेंज उपलब्ध हो जो पहले केवल मेट्रो सिटीज में ही उपलब्ध था आज उन्ही माड्यूलर किचन, फर्नीचर व इंटीरियर की प्रीमियम रेंज कम कीमत में उपलब्ध है प्रतिष्ठान के मैनेजर विशाल बताया कि हमारे यहां स्लीक (एशियन पेंट्स) के फार्निचर, काशी की पुरानी, प्रतिष्ठित एवं विश्वस्तरीय कंपनी ‘‘टुल्लु’’ के द फैन स्टूडियो के पंखे, ईग्लो के लाईट्स, सेरिनो के प्लांट्स और उससे संबंधित प्रोडक्ट, स्लीपवेल के प्रोडक्ट सहित इंटीरियर के सामान उपलब्ध है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से शेखर वर्मा सिंह (यूपी हेड, एशियन पेन्ट्स स्लीक), डॉ आलोक सी भारद्वाज, रूबी बरनवाल, गिरधर अग्रवाल (चंपालाल), अनुपम रघुवंशी, डा.सुनील शर्मा, डा.अभय संड, डा.विवेक, डा.केएन सिंह विशाल कुमार,आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.