वाराणसी29अप्रैल24*मुद्रा रिया फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शॉप का भव्य उद्घाटन
वाराणसी काशी नगरी के व्यापारी ने होलसेल के पश्चात रिटेल में अपना कदम रखा मुद्रा रिया फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का न्यू शॉप का भव्य उद्घाटन रविवार को पांडे हवेली रोड मदनपुरा वाराणसी में हुआ इस शॉप की विशेष खासियत यह है कि कम रेट में लहंगा,चुनरी,साड़ी,सूट व अन्य शूटिंग सूटिंग के सभी रेंज यहां उपलब्ध है प्रतिष्ठान का उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि आयुष नर्सरीया फाउंडर एंड इडी विएन आई के डायरेक्टर ने फीता काटकर किया प्रतिष्ठान के आनर आजी जियाउद्दीन ने कहा कि इस क्षेत्र में सभी जनमानस के लिए यह शॉप बेहतर साबित होगा क्योंकि उचित मूल्य पर हम सभी को शूटिंग सेटिंग का कपड़ा देने का प्रयास करेंगे इसके बाद इन्होंने कहा कि समय-समय पर जब भी कोई त्यौहार आएगा तब ऑफर के साथ भी डिस्काउंट देते हुए सेल करेंगे
प्रतिष्ठान के पुत्र अमीर तलत ने कहां की यहां पर लेडिस से संबंधित सभी प्रकार के कपड़ा यहां पर उपलब्ध है क्वालिटी का विशेष ध्यान देते हुए उचित दर पर लोगों को देने का प्रयास हम करेंगे.
शॉप के ओपनिंग के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे!
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में