September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी29अप्रैल24*पूर्व विधायक पर ज़मीन क़ब्ज़ा दिलाने का लगा आरोप नहीं हो रही पीड़ित की कही सुनवाई

वाराणसी29अप्रैल24*पूर्व विधायक पर ज़मीन क़ब्ज़ा दिलाने का लगा आरोप नहीं हो रही पीड़ित की कही सुनवाई

वाराणसी29अप्रैल24*पूर्व विधायक पर ज़मीन क़ब्ज़ा दिलाने का लगा आरोप नहीं हो रही पीड़ित की कही सुनवाई

वाराणसी मौजा सुद्धिपुर परगना शिवपुर निवासी प्रार्थी वीरेंद्र पटेल का आरोप है की उसकी पैतृक जमीन आराजी नंबर 162, मौजा सुद्धिपुर परगना शिवपुर, वाराणसी में दो प्लाट बनाकर एक प्लाट में बाउंड्री के साथ एक किता मकान व दूसरे प्लाट की बाउंड्री बनाकर अपना गेट लगाकर आबाद चला आ रहा था प्रार्थी की जमीन गौतम गार्डेन कॉलोनी के बीच में स्थित है गौतम गार्डेन के कॉलोनाइजर व पूर्व विधायक राजकुमार सिंह गौतम द्वारा आराजी नंबर 160 में दो किता बैनामा अनिता पत्नी जय प्रकाश नारायण वर्मा फ्लैट नंबर 106 गौतम ग्रीन अपार्टमेंट, गिलट बाजार, वाराणसी व मंजू रानी को किया आराजी नंबर 160 सड़क में जाने के बाद राजकुमार गौतम द्वारा प्रार्थी की आराजी 162 में कब्जा दिलाने का प्रयास लगातार किया जाता रहा ( मूल बात यह है की बैनामा किया आराजी 160 में और कब्जा 162 में किया जा रहा है) लगातार इन फर्जी लोगो से परेशान होकर प्रार्थी ने अपने कब्जे दखल के संबंध में न्यायालय सिविल जज CD 3 में मुकदमा दाखिल किया, जिसका संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने प्रार्थी के कब्जे दखल , उपयोग उपभोग में किसी प्रकार का कोई बढ़ा उत्पन्न न करे का आदेश 30 मार्च 2024 को पारित कर दिया, उसके बाद भी विपक्षीगणो प्रार्थी के प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास लगातार किया जाता रहा, प्रार्थी ने थाना शिवपुर व पुलिस चौकी गिलट बाजार को न्यायालय के आदेश की प्रति के साथ 3 अप्रैल 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई, विपक्षीगणों द्वारा लगातार कब्जे का प्रयास जारी रहा, प्रार्थी ने पुनः 5 अप्रैल 2024 को एक प्रार्थना पत्र थाना शिवपुर को दिया, जिसपर चौकी इंचार्ज गिलट बाजार ने अपने सामने प्रार्थी का ताला लगवाया, विपक्षगण अपने कृत्य से बाज नहीं पुनः 10 अप्रैल 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसपर कोई कार्यवाही न होते देख प्रार्थी ने घबराकर 12.दल अप्रैल 2024 को एक प्रार्थना पत्र इसी आसय पुलिस कमिश्नर को दिया जिसके से बाद लगातार थाना शिवपुर व चौकी इंचार्ज गिलट बाजार द्वारा प्रार्थी के ऊपर नाजायज दवाब बनाकर लगातार समझौता कराने का प्रयास किया जाता रहा, जब प्रार्थी द्वारा समझौता कराने से इंकार कर दिया तब विपक्षीगणो ने 27 अप्रैल 2024 को एक नाजायज गैंग बनाकर सुबह 9 से 9:30 के बीच प्रार्थी के गेट का ताला तोड़ दिया प्रार्थी जब वहा गया तो विपक्षीगणो ने बोला जल्दी से वापस चले जाओ नही तो जान से जाओगे इससे डर के प्रार्थी ने 112 नंबर पर फोन किया जिसपर पुलिस आई जिसकी देख विपक्षिगण वहा से भाग गए पुलिस ने पेपर की जांच करने के बाद पुनः प्रार्थी का ताला लगवा दिया,इसके बाद लगभग 1 बजे के आसपास एस एच ओ शिवपुर का फोन प्रार्थी के मोबाइल पर आया फोन करके थाने पर बुलाया प्रार्थी जब वहा पहुंचा तो विपक्षीगण पहले से ही वहा मौजूद थे।थाने परिसर में घुसते ही फिर विपक्षीगणी द्वारा धमकी दिया गया की जल्दी से प्लाट खाली कर दो नही तो ऊपर चले जाओगे प्रार्थी ने एस एच ओ से अपनी आपबीती बताई तो उन्होंने पीड़ित की बात सुनने के बजाए कहा गया कि ताला तुम्हारा तोड़कर लगवाने जा रहा हूँ अगर तुमने उस ताले को छुआ तो FIR लिखकर सीधा जेल भेज दूंगा,उसके बाद प्रार्थी वापस आ गया उसके बाद एस एच ओ शिवपुर ने प्रार्थी का ताला तुड़वाकर विपक्षीगणो का अबैध कब्जा प्रार्थी की जमीन पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए करा दिया, बोले बहुत देखे ऐसे आदेश जाओ जो करना हो कर लेना पुनः प्रार्थी ने इसकी सूचना 112 पुलिस सहयता से संपर्क कर सारी बात बताई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, फिर तक हर कर इसकी सूचना प्रार्थी ने मुख्यमंत्री से सहायता हेतु पोर्टल पर अपलोड किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.