वाराणसी28मार्च25*वाराणसी में अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर*
काशी में घर बनाने के पहले वीडीए से ले जानकारी भदवर ,रोहनिया, सारनाथ में अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर
वाराणसी। अगर आप काशी में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो जमीन लेने से पहले आप वाराणसी पर विकास प्राधिकरण से उस जमीन की जानकारी जरूर इकट्ठा कर लें। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार बनारस में अवैध रूप से फल फूल रहे जमीन के व्यापार पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 25 मार्च 2025 को वीडीए ने 12 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। बतादें कि वाराणसी के नगवां वार्ड के अंतर्गत मौजा-भदवर, थाना रोहनिया में कंठी यादव द्वारा लगभग 10 बीघे में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। बिना लेआउट पास कराए किए जा रहे इस निर्माण पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के तहत वीडीए ने पहले ही नोटिस जारी किया था। तय समय सीमा में जवाब न मिलने पर 25 मार्च को वीडीए के प्रवर्तन दल ने पुलिस बल की सहायता से बुलडोजर चलाकर पूरी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन दल के अन्य अधिकारी, सुपरवाइजर और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसके बाद वाराणसी के सारनाथ वार्ड के अंतर्गत मौजा-दामोदरपुर, थाना सारनाथ में राम चंदन वर्मा द्वारा लगभग 2 बीघे में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। यह प्लाटिंग भी बिना लेआउट स्वीकृति के बनाई जा रही थी, जिस पर वीडीए ने धारा-27 के तहत नोटिस भेजा था। निर्धारित समय सीमा में कोई जवाब न आने के बाद 25 मार्च 2025 को वीडीए प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार, प्रवर्तन दल के अन्य अधिकारी, सुपरवाइजर और पुलिस बल मौजूद रहा। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध प्लाटिंग और बिना स्वीकृति के किए जा रहे निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वीडीए ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल वैध और स्वीकृत कॉलोनियों में ही जमीन खरीदें ताकि भविष्य में किसी भी परेशानी से बचा जा सके। गौरतलब है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के आने के बाद से वाराणसी में लगातार अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की जा रही है । जबकि अवैध रूप से बन रहे मकान पर विभाग के संबंधित अधिकारी शिकायत के बावजूद मौन साधे हुए हैं।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*