वाराणसी28मई25* कोरोना के नए वैरियंट NB 1.8.1 की दस्तक, बीएचयू में मिले दो पॉजिटिव केस।
वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी। काशी में कोरोना वायरस के नए वैरियंट NB 1.8.1 ने दस्तक दे दी है। जिले में एक साथ पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर, एक कर्मचारी इस वैरियंट से संक्रमित पाए गए हैं। बीएचयू के नोडल अधिकारी ने इन मामलों की पुष्टि की है। इसके अलावा तीन अन्य मरीजों के भी कोविड पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है, मगर इस मामले की अबतक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं वाराणसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर संदीप चौधरी आज शाम चार बजे बीएचयू में मिले करोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर मीडिया से मुखातिब होंगे।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. गोपालनाथ ने बताया कि यह वाराणसी में NB 1.8.1 वैरियंट का पहला मामला है। सभी पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने और संपर्क ट्रेसिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. गोपालनाथ ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों को जो दिल्ली, गुजरात या महाराष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यदि किसी को वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, जुकाम या सांस फूलने की शिकायत हो, तो तुरंत बीएचयू अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जांच काउंटर पर जांच करवाएं।” उन्होंने मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की।
More Stories
नई दिल्ली29मई2025*मंत्री नन्दी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात**उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर की सार्थक चर्चा*
पूर्णिया बिहार29 मई 25*गायन प्रतिभा की चमकती और जीती जागती मिसाल बनीं लक्ष्मी,
पूर्णिया बिहार29मई25* अनीमिया मुक्त भारत और बाल संवर्धन कार्यक्रम के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन