वाराणसी27मई25*आमजन बूंद-बूंद को तरस रहा, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा*
*राजातालाब में गर्मी के मौसम में जहां पर हर तरफ पानी के लिए त्राहि त्राहि मच रही है वहीं हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है।*
*वाराणसी: मिर्जामुराद* राजातालाब क्षेत्र में गर्मी के मौसम में जहां पर हर तरफ पानी के लिए त्राहि त्राहि मच रही है वहीं, दूसरी तरफ यहाँ कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त जल आपूर्ति की पाईप लाइनों में पेयजल बर्बाद हो रहा है। विगत कई दिनों से भिखारीपुर स्थित बीएसएल आफिस के सामने हाईवे किनारे पाईप लाईन टूट जाने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
यहाँ आए दिन पाइप लाइन टूट रही है। मंगलवार को भी भिखारीपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग व हाइवे पर जाने मुख्य मार्ग के किनारे पेयजल ओवरहेड टैंक के पास कई जगहों से पाइप लाइन टूट गई है, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा हैं वहीं मेहदीगंज मोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हाईवे किनारे पाइप लाईन टूटने के चलते हज़ारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है स्थानीय लोगों ने विभाग को सूचना देकर पाइप लाईन की मरम्मत की माँग किया है इसके ठीक होने के बाद ही कचनार, रानी बाजार, परसुपुर, भिखारीपुर, राजातालाब गांव के लोगों को प्रेशर के साथ पर्याप्त पानी मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार भिखारीपुर गांव में स्थित टंकी करीब 25-30 वर्ष पुरानी पाइप लाईन जर्जर हालत में हो चुकी हैं, जिनमें आए दिन लाइनों में लीकेज हो जाती हैं। इस प्रकार इन पाइप लाईनों के कई जगहों से लीकेज होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। इसी तरह यहाँ एक दर्जन से अधिक स्थानों पर लीकेज के कारण पानी बर्बाद हो रहा है। यहां सुबह-शाम निर्धारित समयानुसार दो-दो घंटे पानी की सप्लाई की जाती है। परंतु विभाग का पानी छोड़ने का कोई समय नहीं है, कभी दिन में तो कभी रात को पानी छोड़ते है जिसके चलते कई आवास वालों को पानी आने का पता ही नहीं चलता है जिसके चलते वह पानी से महरूम रह जाते है। लीकेज के कारण घरों के नलों में पानी का प्रेशर नहीं आता है। इससे उन्हें पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। जबकि लीकेज के कारण आधे से अधिक पानी रास्ते में ही बर्बाद हो रहा है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
यहाँ पानी की लाइन टूटने की हमें सूचना मिलते ही कर्मचारियों को भेज कर लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जा रहा है। गर्मी के मौसम में पानी की खपत ज्यादा होती है जिससे पेयजल किल्लत बढ़ती है। लोगों से अपील है कि पेयजल जरूरी कार्यों के लिए ही इस्तेमाल करे ये अमूल्य है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*