वाराणसी27मई24*बिहार में रेमल तूफान का दिखेगा असर, कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी; तूफान के कारण कोलकाता एयरपोर्ट बंद*
वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
बिहार में एक बार फिर चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा। दरअसल बंगाल की खाड़ी में उठा ‘रेमल’ तूफान रविवार की रात बांग्लादेश के तटीय इलाके से टकराएगा, जिसका असर राज्य पर भी पड़ने वाला है। इस तूफान की वजह से प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज आंधी-बारिश को अलर्ट जारी किया है। बता दें कि वर्तमान में तूफान बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से गुजर रहा है।
*गर्मी से परेशान हैं लोग*
एक तरफ जहां प्रदेश में तूफान का असर देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान बक्सर का दर्ज किया गया। जबकि अन्य जिलों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी पटना का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रेमल तूफान की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
*इन जिलों में बारिश का अलर्ट*
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत बिहार के सहरसा, मधेपुरा, बांका, जमुई, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा और मधुबनी में बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है।
*रेमल तूफान का बिहार में दिखेगा असर*
दरअसल बंगाल की खाड़ी से उठा रेमल चक्रवाती तूफान के कारण बिहार के पूर्वोत्तर भाग में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी। जबकि उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र पर गहरा दबाव बन रहा है, यह पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्व दिशा में लगभग 440 किमी स्थित है। यह डीप डिप्रेशन 25 मई की शाम तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई को पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरेगा।
*आधी रात को बंगाल में कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान रेमल, 300 से अधिक फ्लाइट कैंसिल*
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव रविवार शाम तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई की रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों पर दस्तक दे सकता है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है। यह 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।
तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 से 2 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों (दक्षिण और उत्तर 24 परगना) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
*तूफान के कारण कोलकाता एयरपोर्ट बंद*
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अत्यधिक सावधानी के तौर पर रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानें बंद करने का फैसला किया है। शटडाउन के कारण 394 उड़ानें रद्द हो जाएंगी। एक अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई हैं, उन्हें एयरलाइंस रिफंड कर देगी। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, “मौसम विभाग ने 93-111 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। इसके कारण लैंडिंग और उड़ान भरने में काफी दिक्कतें हो सकती हैं।”
चक्रवात रेमल के तटों से टकराने के पहले एनडीआरएफ ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। बंगाल के 24 परगना जिले में एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर साइक्लोन यहां टकराता है तो हमारे सैनिक किसी भी तरह की आपदा के लिए तैयार हैं।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*