वाराणसी27जून25*पर्यावरण संरक्षण की कामना से रथ यात्रा मेले में वितरण किया तुलसी पौधा “
वाराणसी । नमामि गंगे एवं अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलदाऊ को आरती किया साथ मे प्रिय नान खटाई का प्रसाद चढ़ाकर विकसित, आत्मनिर्भर व आरोग्य भारत के लिए आशीर्वाद मांगा । पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को साधकर रथ यात्रा मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं में तुलसी पौधे का वितरण किया गया। सदस्यों ने नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में रथ के आस-पास सफाई कर स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का संदेश दिया। रथयात्रा मेले में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं एवं पूजन सामग्री के दुकानदारों से पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज़ पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी के साथ शहर भ्रमण को निकले हैं। हमें स्वच्छता का ख्याल रखना है। अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष नीलिमा राय ने कहा कि स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण का निर्माण करना हमारी भी जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ काशी प्रांत के प्रमुख प्रचारक श्याम जी ने कहा
“पेड़ लगाएं और पॉलीथिन का उपयोग न करें ‘
आयोजन में नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, सरिता विश्वकर्मा, कमलेश वर्मा, सुनीता जायसवाल, रीता पटेल, गीता सचदेवा, अंशुमान सिंह, शाश्वत सिंह , आयुषी वर्मा, पूजा मौर्या , ईशा वर्मा एवं सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…