वाराणसी26जून*शिक्षा विभाग के बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने जुलाई में वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री_ : DM कौशल राज शर्मा*
*वाराणसी*। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचेंगे और यहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही साथ आगामी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भी आवश्यक बैठक करेंगे। जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा के अनुसार आगामी जुलाई के महीने में किसी भी दिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम वाराणसी में हो सकता है। वो यहां शिक्षा विभाग के बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने आएंगे पर अभी इसकी तिथि तय नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे और यहाँ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आज शाम वाराणसी पहुंचेंगे। यहाँ शाम साढ़े 5 से 6 बजे तक पहुँचने के बाद वो सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाक़ात करेंगे। इसके बाद विभागियों अधिकारियों संग विभागों के चल रह प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा जो केंद्र और राज्य सरकारों की स्कीम चल रही है जिसका समय-समय पर मंत्रीगण भी रिव्यू करते हैं उनकी भी समीक्षा करते हैं। इसकी भी वो समीक्षा करेंगे। इसके बाद उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री रात में साइट विजिट के लिए जाएंगे। वो सबसे पहले एलटी कॉलेज स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचेन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में दिखाने आने वाले मरीजों के लिए कमिश्नर की पहल पर नगर निगम और डूडा द्वारा बनाये गए रेन बसेरा को भी देखने जाएंगे। इसके बाद वो देर रात काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन कर वहां चल रहे निर्माण कार्य को भी देखेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जुलाई माह में वाराणसी आएंगे पर अभी इसकी तिथि नहीं घोषित हुई है। इस दौरान प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिनकी सूची हमारे पास आ गयी है। इसके हिसाब से सभी को 30 जून तक कार्य पूरा करने की हिदायत दे दी गयी है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*