वाराणसी26अगस्त24*कान्हा की बांसुरी का धुन सुन खींच आई राधा*घनश्याम भवन में मन रहा जन्माष्टमी पर्व*
वाराणसी सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बसवरिया स्थित घनश्याम भवन में जन्माष्टमी के पावन पर्व के साथ अपने जन्मदिवस के अवसर पर बड़े ही उत्साह से दुल्हन की तरह श्री कृष्ण भगवान की पालना को सजा कर उन्हें बैठाकर झूला झुलाया गया। इस दौरान घनश्याम पाठक के प्रिय पुत्र अक्षयश्याम पाठक “प्रीत” ने कान्हा का किरदार निभाया तो भतीजी लाडो ने राधा का अभिनय कर सबका मन मोह लिया। “कान्हा की बांसुरी की धुन में छिपा है प्यार, राधा नाम सुनकर कृष्ण आते हर बार,दोनों की ऐसी है प्रेम कहानी,कृष्ण के नाम की राधा हैं दीवानी”।।🙏🏻🌹🙏🏻
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*