वाराणसी25दिसम्बर24*तीन दिवसीय मालवीय पुष्प प्रर्दशनी का शुभारंभ।
प्राची राय / नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक।
वाराणसी । तीन दिवसीय मालवीय पुष्प प्रदर्शनी 2024 का उद्घाटन मालवीय भवन के प्रांगण में प्रोफेसर संजय कुमार कुलगुरु काशी हिंदू विश्वविद्यालय विशेष अतिथि डॉक्टर रवि कुमार सिंह आईएस वन संरक्षण वाराणसी प्रो अरुण कुमार सिंह के कर कमलो द्वारा किया।
प्रर्दशनी मे विश्वविद्यालय के अन्य विभाग छात्रावास उद्यान विभाग के साथ वाराणसी , आजमगढ, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही,चन्दौली, मऊ, ,वनारस रेल कारखाना , वाराणसी केन्द्रीय कारागार वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे जिला कारागार वाराणसी , धीरेन्द्र कन्या महाविद्यालय, विन्ध्य गुरुकुल कालेज मिर्जापुर , ने भाग लिया। पुष्य प्रदर्शनी मे कुल 786 प्रतिभीगियो ने भाग लिया।
पुष्य प्रर्दशनी के सचिव प्रो. सरफराज आलम ने बताया कि “प्रर्दशनी मे मुख्य रुप से गुलदाउदी के गमलो एवं फूलों के र्सग्रह विभिन्न प्रकार के शोभकारी पौधे एवं करोटन के पौधे रखे गये थे। । गुलदाउदी के कटे फूल , गुलाब के कटे फूल लीबिया,जरेडा,ग्लैडियोलस , रजनीगंधा , वर्ड आंच पैरामाउंट, गेंदा,गुलाब , आदि फूलों के गमलो को लगाया गया था। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के फल, एवं सब्जियों को कलात्मक तरीके से लगाया गया। पुष्य प्रर्दशनी सबसे आकर्षक का केन्द्र रहा शिवलिंग फूलो द्वारा निर्मित किया गया था। इसको देखने के लिए भारी संख्या मे लोग आ रहे थे।इस अवसर पर प्रो, ए.के जैन, प्रो. एस. बी एस. राजू, निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान प्रो. एस. एन ख्वाब , निदेशक चिकित्सा विभाग आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*