October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी23अगस्त25*काशी से गया जी के लिए चलेंगी स्पेशल सरकारी बसें

वाराणसी23अगस्त25*काशी से गया जी के लिए चलेंगी स्पेशल सरकारी बसें

वाराणसी23अगस्त25*काशी से गया जी के लिए चलेंगी स्पेशल सरकारी बसें,जानें क्या होगा रूट और कितना होगा किराया*

वाराणसी।आध्यात्मिक नगरी काशी से पृतपक्ष के समय जो लोग पिंडदान और तर्पण के लिए बिहार के गया जी जाना चाहते हैं,उनके लिए बड़ी खुशखबरी है।योगी सरकार काशी से गया जी तक के लिए विशेष बस सेवा शुरू कर रही है।इससे उनको लाभ होगा जो पितृपक्ष के दौरान पिंडदान और तर्पण के लिए गया जी जाना चाहते हैं।साथ ही अन्य यात्री भी बस से गया जी जा सकेंगे।बस में यात्रियों की सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखा गया है। बस हफ्ते में सातों दिन चलेगी।काशी से बस रात आठ बजे चलेगी।बस सुबह चार बजे बिहार के गया जी पहुंचेगी।बस में काशी से बिहार तक किराया 465 रुपये निर्धारित किया गया है।

बता दें कि वाराणसी (कैंट) से बस चंदौली-सासाराम-औरंगाबाद-शेरघाटी होते हुए गया जी तक जाएगी।पितृपक्ष के समय में श्रद्धालु बस से आसानी से गया जी पहुंच सकेंगे।यही नहीं रूट के अन्य जो यात्री हैं वो भी इस बस सेवा का लाभ ले सकेंगे।लोगों की जो प्राइवेट वाहनों पर निर्भारता है वो इस बस के संचालित होने से कम होगी,इससे लोगों का समय और खर्च बचेगा।पृत पक्ष के समय में गया जी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत बड़ी होती है।
ऐसे श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ही परिवहन निगम ने मंथन किया,अगर सब कुछ सही रहा तो नियमित रुप से इस बस का संचालन करने को लेकर विचार किया जाएगा।योगी सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।साथ ही लोगों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने की कोशिश भी कर रही है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से लखनऊ से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए भी सीधी अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू की गई है।इस बस का किराया 862 रुपये निर्धारित है,ये बस रात के दो बजे लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से चलेगी और अगले दिन सुबह चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।