वाराणसी23अक्टूबर23*नवमी के दिन यज्ञ एवं कन्या पूजन का हुआ आयोजन*
मिर्जामुराद क्षेत्र के बंगला चट्टी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा स्थापित दुर्गा पंडाल मे सोमवार(नवमी)के शाम पूर्व सांसद राजेश मिश्रा व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव ने देवी के सामने नतमस्तक हो आशीर्वाद लिया कमेटी की तरफ से दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कमेटी के आयोजन संतोष तिवारी पप्पू ने पूर्व सांसद का स्वागत चुनरी बांध कर किया वही निशा देवी ने शालिनी यादव को चुनरी देकर उनका स्वागत किया नवमी के दिन कन्या भोज व विशाल यज्ञ का आयोजन हुआ पंडाल में देवी के भक्तों का ताता लगा रहा भक्तगण देवी के चरण में मस्तक रख आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए।
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह