August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी22जनवरी24*डाऊन टाऊन फैमिली रेस्टोरेंट का एमएलसी ने किया उद्घाटन

वाराणसी22जनवरी24*डाऊन टाऊन फैमिली रेस्टोरेंट का एमएलसी ने किया उद्घाटन

वाराणसी से बबलू चौरसिया की खास रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक

वाराणसी22जनवरी24*डाऊन टाऊन फैमिली रेस्टोरेंट का एमएलसी ने किया उद्घाटन

वाराणसी में डाऊन टाऊन फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन रिंग रोड दानुपुर बस स्टैण्ड चांदमारी में हुआ जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एम०एल०सी० गाजीपुर विशाल सिंह चंचल ने रेस्टोरेंट का फीता काटकर किया व विशिष्ट अतिथि विनित कुमार सिंह अधिवक्ता पूर्व बनारस बार उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मीडिया सें बातचित में उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है प्रभु रामलला जी का प्राण प्रतिष्ठा होना सुनिश्चित हुआ है इस शुभ घड़ी में आज काशी नगरी में डाऊन टाऊन फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
रेस्टोरेंट के संचालक सुधीर पाल नें शामिल रहें अमित कुमार सिंह अभिषेक सिंह चितईपुर प्रमुख, संजीव सिंह,संजय सिंह,रंजनी कांत सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar