वाराणसी20फरवरी24*जया एकादशी पर मोदी के विजय की कामना, पूजे गए भगवान आदिकेशव
पीएम मोदी के आगमन के पूर्व नमामि गंगे ने चलाया स्वच्छता अभियान
मोदी सरकार के विजय की कामना संग तीसरी पारी में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बने भारत देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर समर्थकों में भरपूर उत्साह है।नमामि गंगे वाराणसी महानगर की ओर से मंगलवार को जया एकादशी के पावन पर्व पर मोदी सरकार के विजय की कामना से आदिकेशव मंदिर में पूजन किया गया।नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में आदिकेशवघाट पर स्थित मंदिर प्रांगण में संस्था के सदस्यों ने भगवान श्री हरि नारायण विष्णु के आदिकेशव स्वरूप का विधिवत पूजन कर पंचमेवा का भोग अर्पित कर आरती उतारी।पीएम मोदी के चित्र संग तख्तियों पर लिखे विभिन्न संकल्पों जैसे विश्व गुरु भारत, विकसित भारत, तीसरी पारी में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बने भारत देश आदि के साथ सभी ने हरि कीर्तन करते हुए संकल्पों की सिद्धि हेतु सामूहिक प्रार्थना की।तदुपरांत गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया।श्रमदान कर गंगा के आचंल से कूड़े-कचड़े बाहर निकाले गए।आमजन को जागरूक कर गंगाकिनारे स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयीं।उक्त अवसर पर महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, महंत संजय त्रिपाठी, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा, किरण पांडेय, पूजा गिरी, महाराजिन सुषमा त्रिपाठी, अर्चना जायसवाल, रतन साहू आदि सहित भक्तगण उपस्थित रहें।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*