वाराणसी20अक्टूबर24*BHU आयुर्वेद संकाय के छात्रों को धरना देना पड़ा भारी:यूनिवर्सिटी ने 50% सीट रिजर्वेशन किया खत्म, 2017 बैच के छात्र हाईकोर्ट पहुंचे*
बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में एमडी/एमएस का इंटरनल कोटा इस वर्ष समाप्त कर दिया गया है। अब सभी सीटों पर मेरिट के आधार पर अखिल भारतीय कोटे से प्रवेश लिया जाएगा। इस फैसले के खिलाफ बीएएमएस 2017 बैच के छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। छात्रों ने बताया कि आयुर्वेद संकाय में 2018 बैच वाले छात्र इस साल इंटर्नशिप में देरी की वजह से आयुर्वेद पीजी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। इसके चलते उन्हें इस वर्ष आंतरिक कोटे का लाभ नहीं मिल सका।
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्नातकोत्तर की कुल 50 प्रतिशत सीटें विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सुरक्षित होनी चाहिए। याचियों ने यह भी कहा कि बीएचयू के पीजी नियमावली 2004 में समय-समय से बदलाव हुए हैं। ऐसे में पुनः कुछ बदलाव करके तुरंत उत्तीर्ण छात्रों (2017 बैच) को ये सीटें दी जा सकती थीं। इस पूरे मामले में कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के याचिका को एक्सेप्ट कर लिया है और इसकी सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*