वाराणसी18 दिसम्बर25 (सू0वि0)*डीएम ने रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण*
*रैन बसेरा में फैमिली और बच्चों के लिए एक अलग से रहने का व्यवस्था करे। – सत्येन्द्र कुमार*
वाराणसी। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को देर रात सिकरौल , परमानंदपुर और पाण्डेयपुर चौराहा रैन बसेरा व अस्थायी रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव की स्थिति, रैन बसेरे की साफ-सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में बाहर न रहे।
जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति ठंड में परेशान हो, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाने के साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए एन्टी लार्वा का छिड़काव भी सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में फैमिली और बच्चों के लिए एक अलग से रहने का व्यवस्था करें। इस दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल उपस्थित रहे

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*