November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी18फरवरी24*धानवी ज्वेलर्स के दूसरे आउटलेट का भव्य शुभारंभ

वाराणसी18फरवरी24*धानवी ज्वेलर्स के दूसरे आउटलेट का भव्य शुभारंभ

वाराणसी18फरवरी24*धानवी ज्वेलर्स के दूसरे आउटलेट का भव्य शुभारंभ

अभिनेत्री सिमरन कौर के द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन

वाराणसी धानवी ज्वेलर्स के दूसरे आउटलेट का भव्य शुभारंभ रविवार को गदर 2 की अभिनेत्री सिमरन कौर के द्वारा फीता काटकर किया गया| शोरूम के निर्देशक से बात करने पर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे शोरूम में ग्राहकों की सभी सुविधाओं को देखते हुए 12 कैरेट से लेकर 22 कैरेट तक शुद्ध सोने, चांदी व हीरे के आभूषण जो की आधुनिक डिजाइनों में उपलब्ध है जो की बहुत ही कम मेकिंग चार्ज पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता हैं हमारे प्रतिष्ठान में लगभग 500 से भी अधिक आधुनिक डिजाइन के स्वर्ण आभूषण उपलब्ध है वह सोने, चाँदी या हिरा से बने जेवर हो उसमें सभी का 100प्रतिशत गारन्टी के साथ हम ग्राहकों को देते हैं, जिससे की हमारे प्रतिष्ठान की गरिमा बनी रहे|इसके साथ समय-समय पर आभूषणों की उचित खरीदारी पर उचित उपहार भी दिया जाता हैं|
इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्य रूप से आत्मानंद सिंह, शिल्पा सिंह,अंजली सिंह, अमित सोनकर,माधवेंद्र सिंह, दिलीप सोनकर, अनिल सिंह, राजेश गुप्ता,राजेश सिंह (चर्च), राजू बकवल,अविनाश गुप्ता, राजन सिंह,समेत आसपास के अलावा काशी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे|