October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया

वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया

वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया है। ये शुक्रवार की दोपहर से ही कतार में भी लग चुके हैं। 18 अक्तूबर की भोर में 5 बजे से मिलेंगे।

*कतार में लग चुके भक्तों के लिए अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से चाय, पानी और नाश्ते का प्रबंध किया गया है*
मंदिर के सेवादार और नेमी भक्त, दर्शनार्थियों की सेवा में लगे हैं।

मंदिर महंत शंकर पुरी ने कहा है कि मेरी पहली प्राथमिकता यह कि जितने भी भक्त आएं सभी को सहज और सुलभ दर्शन प्राप्त हो। स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के पांच दिवसीय दर्शन को लेकर मंदिर प्रबंधन ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है। यह देश का एकमात्र मंदिर है जहां भक्तों को धनतेरस पर खजाने के साथ ही धान का लावा भी प्रसाद स्वरूप प्राप्त होता है। भक्तों की सेवा के लिए मंदिर प्रांगण में चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है। दिव्यांगों को सुलभ दर्शन कराने के लिए सेवादारों की खास तैनाती है। वहीं पुलिस कमीशनर समेत आलाधिकारियो ने मंदिर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया और महंत जी से मुलाक़ात कीं।

Taza Khabar