वाराणसी17अक्टूबर24*डांडिया महोत्सव में सम्मान समारोह
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी महिला भूमिहार समाज का डांडिया कार्यक्रम का आयोजन कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में किया गया जिसमें 200 लोग जमकर डांडिया का लुफ्त लिए इस कार्यक्रम में संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय पूनम सिंह प्राची राय को माता की चौकी और अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया । महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय के बारे मे कहा गया कि , डॉ राजलक्ष्मी राय समाज की एक मजबूत नीव है जिन्होंने महिलाओं को एक साथ ऐसा सशक्त मंच दिया है जहां महिलाएं सामाजिक बंधनों व पारिवारिक जिम्मेदारियां से मुक्त होकर स्वमं के लिए कुछ- समय निकाल पाती हैं उनको प्रतीकात्मक स्वरूप पिंजरा दिया गया । महिलाओं की आजादी का एक जरिया इस तरह का आयोजन है इसके साथ किड्स वैली स्कूल के बच्चों का महिमा और मर्दानी के प्रदर्शन के लिए उपहार दिया गया कार्यक्रम में सीमा प्रतिमा पूनम सोनी नीलू रीमा चंद्रकला पायल रिमझिम पूनम विभा नीलिमा आदि उपस्थित थी।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*