वाराणसी16मई2024*वाराणसी में 8 के नामांकन पत्र ही वैध
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन किये 41 प्रत्याशियों में से कुल 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। इस प्रकार शेष 33 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र, नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान अबैध रहा।वैध नामांकन पत्रों में सर्वश्री नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, अजय-नेशनल इंडियन कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, गगन प्रकाश-अपना दल (कमेरावादी), पारस नाथ केशरी-राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, कोली शेट्टी शिवकुमार- युग तुलसी पार्टी, संजय कुमार तिवारी-निर्दल तथा दिनेश कुमार यादव-निर्दल का नामांकन पत्र हैं।

More Stories
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
कानपुर देहात14नवम्बर25**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 नवंबर को तहसील मैथा में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*
कानपुर देहात14नवंबर25*विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*