वाराणसी16नवम्बर23*नगर निगम कार्यकारिणी समिति ने पास किया नगर निगम, जलकल सहित रु0 1097.84 करोड़ का पुनरीक्षित बजट*
वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत की गयी कार्यकारिणी समिति में आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट पर चर्चा की गयी, जिसमें नगर निगम, वाराणसी एवं जलकल सहित कुल रु0 1097.84 करोड़ का पुनरीक्षित बजट पर स्वीकृति प्रदान की गयी। पुनरीक्षित बजट में नगर निगम, वाराणसी का रु0 855.84 करोड़ तथा जलकल विभाग का रु0 242.45 करोड़ पर मुहर लगायी गयी। कार्यकारिणीी समिति ने नये 100 वार्डो में 21 सफाई सबजोन बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी कार्यकारिणी समिति ने आय और व्यय मद में स्वीकृत मूल बजट 2023-24 को यथावत रखा गया है नगर निगम, वाराणसी में निष्प्रयोज्य वाहनों के नीलामी करने हेतु कार्यकारिणी समिति ने पाॅच सदस्यीय कमेटी गठन का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कार्यकारिणी समिति के तीन सदस्य तथा अपर नगर आयुक्त स्तर के दो अधिकारी सम्मिलित होगें, जिनके द्वारा सभी निष्प्रयोज्य वाहनों का परीक्षण कर नीलामी की जायेगी। कार्यकारिणी समिति ने जलकल विभाग द्वारा कम जलकर/ सीवरकर वसूली करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करायें जलकल विभाग के द्वारा भवनों के मिलान न करने के कारण पूर्ण रूप से समस्त भवनों की बिलिंग नही की जा रही है जिस पर कार्यकारिणी समिति ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में आगामी एक माह में सभी भवनों का मिलान कराते हुये बिलिंग करते हुये वसूली की जाय। कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया गया कि सामान्य विभाग एवं आलोक विभाग के द्वारा रु0 एक लाख से रु0 एक करोड़ तक कराये जाने वाले कार्यो को सभी मा0 पार्षदगण को अवगत कराया जायेगा। बैठक में इस बात की चर्चा की गयी कि सीवर मेन्टेनेन्स करने के कारण रोड क्षतिग्रसत हो जा रहे हैं, जिनके मरम्मत में विलम्ब की स्थिति उत्पन्न होती है, इस सम्बन्ध में कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया कि सीवर मेन्टेनेन्स के साथ काटी गयी उन सड़कों के मरम्मत का कार्य भी जलकल विभाग के द्वारा किया जायेगा कार्यकारिणी समिति की बैठक में मा0 महापौर अशोक तिवारी के साथ उप सभापति सुरेश चैरसिया, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य,राजीव कुमार राय,सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह,मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, मुख्य वितत एवं लेखाधिकारी के0के0 पाण्डेय, लेखाधिकारी श्री मनोज त्रिपाठी, महाप्रबन्धक जलकल करूणेन्द्र सिंह, सचिव,जलकल सिद्धार्थ कुमार एवं कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*