वाराणसी16जून24*विभिन्न संस्थाओं की महिलाओं ने मां गंगा को अर्पित की चुनरी
मातृशक्ति ने उतारी मां गंगा की आरती, की सुख समृद्धि की कामना
वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां गंगा के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन के बैनर तले विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया।रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर ललिता घाट पर चुनरी अर्पण कार्यकम संपन्न किया गया।वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया गया।मां गंगा मातृशक्तियों ने मां गंगा की संगीतमय आरती उतारी।हाथों में गंगा निर्मलीकरण के लिए प्रेरित करती तख्तियों संग सभी ने गंगा मईया की जयजय कार की।संस्था की अध्यक्ष प्रीति रवि जायसवाल ने बताया की मां गंगा हम भारतीयों को राष्ट्रीय एकता में पीरोती है।स्नान मात्र से सभी संतापो से मुक्ति मिलती है संस्था की महिला सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम सबकी है यही पुकार स्वच्छ गंगा निर्मल धार हर हर गंगे नमामि गंगे,नहीं रुकेंगे हम स्वच्छ करेंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित संस्थाएं नमामि गंगे जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, काशी की पहचान से रूपा जायसवाल, प्रिया सिंह राजपूत, प्रेरणा कश्यप, रीना विश्वकर्मा, आभा जायसवाल, सरोज यादव, सुषमा मिश्रा, सरिता जायसवाल, अंजली जायसवाल, पिंकी श्रीवास्तव आदि सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
More Stories
कौशाम्बी14जुलाई25*मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने किया महादेव स्वीट हाउस का उद्घाटन*
कौशाम्बी14जुलाई25*धर्म की नगरी काशी में झूठा प्रचार –प्रसार करना बंद करें सरकार – गौरव पाण्डेय*
कौशाम्बी14जुलाई25*मुख्यमंत्री से मिला संस्कृत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल*