वाराणसी15मई25किड्स वैली इंटरनेशनल स्कूल, लखमीपुर (वाराणसी) में डेंटल कैंप का आयोजन
वाराणसी, । किड्स वैली इंटरनेशनल स्कूल लखमीपुर में एक दिवसीय डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रमुख दंत चिकित्सक डॉ. आलोक सिंह द्वारा छात्रों की निःशुल्क दंत जांच की गई और उन्हें मौखिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
डॉ. आलोक सिंह ने बच्चों को दाँतों की सही देखभाल के तरीकों की जानकारी दी और बताया कि बचपन से ही दाँतों की देखभाल करना क्यों जरूरी है। उन्होंने ब्रश करने की सही विधि, खान-पान की आदतों और नियमित जांच के महत्व पर विशेष जोर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूनम सिंह ने डॉ. आलोक सिंह और उनकी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता शिविर बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
More Stories
बिजनौर15मई25*प्रेरणा विदुर ब्रांड आउटलेट का दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया
बिजनौर15मई25*खेतों में मंगेतर के सामने युवती से गैंगरेप दरिंदों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
बिजनौर15मई25*कांग्रेसियों का कलेक्ट्रेट पर हंगामा भाजपा के मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की उठी मांग