वाराणसी15नवम्बर24*श्री कृष्णाय फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान
वाराणसी से पूनम सिह की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी । श्री कृष्णाय फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को कपड़े प्रदान किए। कीडस वैली स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम सिह ने कहा कि
जरूरतमंद लोगों के बीच इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद सिर्फ उनके बीच खुशी बांटना है। बच्चों और महिलाओ की आंखों में खुशी देखने से मन प्रफुल्लित हो जाता है। जिससे मन तृप्त हो जाता है। इसलिए हमेशा यहां कुछ ना कुछ कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। जिसमें किड्स वैली इंग्लिश स्कूल और श्री कृष्णा दिव्यांग विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य पूनम सिंह और अन्य शिक्षिकाओं में रीना, प्रियंका, भारती, तनिषा अंजली, अरबिया, प्रिया और तरन्नुम के द्वारा किया गया।
More Stories
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*