वाराणसी15नवम्बर24*देव दीपावली का पर्व भव्य रूप से मनाया गया
वाराणसी । देव दीपावली पर करीब 20 लाख दीपों से पूरी काशी नगरी जगमग हुयी इस बार मुख्यमंत्री योगी आतिदित्यनाथ के साथ देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल देव दीपावली पर काशी आकर इस महापर्व में शामिल हुए है।
काशी के गंगा तट पर लाखों दीपों को जलाया जा रहा है। तो वही इस अलौकिक छटा को और दिव्य व भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने काशी के ललिता घाट और चेतसिंह किले पर लेजर शो का आयोजन किया गया। लेजर शो के माध्यम से श्रद्धालुओं शिव पुराण की प्रस्तुति दिखाया जा रहा है, तो वही मां गंगा की विशेष आरती की गई। आरती को 11 अर्चक ने विधि विधान के साथ संपन्न कराई। घाट पर मां गंगा, बाबा विश्वनाम और माता अन्नपूर्णा के जय घोष से क्षेत्र गुंजाएमान हो रहा था। वही आरती के पश्चात गंगा पार रेत पर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा ईको फ्रेंडली भव्य आतिशबाजी किया गया। इसके अलावा नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वाराणसी के अधिकारियों के अनुसार गंगा तट पर जलाए जाने वाले दीप, लेजर शो और आतिशबाज़ी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई।
वही सुरक्षा की दृष्टि से सभी घाट और मुख्य रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ ही 16 नवंबर को वाराणसी शहर को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। वह पुलिस विभाग द्वारा घाटों पर ड्रोन कैमरा लगाकर घाट की निगरानी की गई। घाट पर होने वाले भीड़ को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट सहित अन्य जनपदों से पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएसी, एनडीआरएफ जल पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीम भी पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखी।
More Stories
अनूपपुर20दिसम्बर24*47वें अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मलेन का हुआ आयोजन।
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल
पंजाब14दिसम्बर24*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध