वाराणसी15नवम्बर24*उपराष्ट्रपति ने नमो घाट का किया लोकार्पण,
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी। देवताओं की दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का जमावाडा लगा है। भारत ही नही विदेशी की नजर काशी की देव दीपावली पर टिकी हुई है। अस्सी, दशाश्वमेध, नमो घाट, चेत सिंह घाट आदि पर बड़ी संख्या में लोग दीप जला रहे हैं।
देव दीपावली के अवसर पर काशी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलन किया। काशी के 84 घाटों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। इस बीच गंगा द्वार पर भीड़ बढ़ने पर लोग बैरिकेडिंग फांदकर जाते देखे गए।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का लोकार्पण किया। इस दौरान हर- हर महादेव का जयकारा लोग लगाते रहे।
उपराष्ट्रपति ने उद्घाटन के बाद कहा भारत सनातन की भूमि है। काशी इसका प्रतीक है।, परंपरा और संस्कृति को संजोए रखने वाली काशी निरंतर विकास कर रही है। सनातन हमें एक रहने और मजबूत रहने का संदेश देता है। धरती जहां की पारस है, नाम उसका बनारस है। आज वह पल हमारे जीवन में आया है, जिसकी कल्पना मैंने कभी नहीं की थी। ये बहुत बड़ा दायित्व था। ये दुनिया का सबसे बड़ा घाट है। भारत के अलावा घाट है कहां?। इस पर उन्होंने नमो पार्वती पतये, हर – हर महादेव का जयकारा लगाया।
देव दीपावली के अवसर पर काशी के घाटों पर भीड़ उमड़ी हुई है। अस्सी, दशाश्वमेध, नमो घाट, चेत सिंह घाट आदि पर बड़ी संख्या में लोग दीप जला रहे हैं। काशी के इस अद्वितीय उत्सव का हिस्सा बनने के लिए इंडोनेशिया, वियतनाम, फ्रांस सहित 40 देशों के पर्यटक भी काशी पहुंचे हैं।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन