August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी15अगस्त25* विकसित भारत के संकल्प के साथ गंगा किनारे किया मातृभूमि का जयगान"

वाराणसी15अगस्त25* विकसित भारत के संकल्प के साथ गंगा किनारे किया मातृभूमि का जयगान”

वाराणसी15अगस्त25* विकसित भारत के संकल्प के साथ गंगा किनारे किया मातृभूमि का जयगान”

” सदानीरा के तट पर लहराया तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन “

आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर मां गंगा के सिंधिया घाट पर अमृत महोत्सव का रंग चटख दिखा। नमामि गंगे, महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ और अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति के आह्वान पर वेदपाठी बटुक, युवा, बुजुर्ग, माताएं हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर तीन रंगों की छटा बिखेरते नजर आए। सिद्धेश्वरी स्थित योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के आश्रम एवं सिंधिया घाट पर गंगा किनारे विकसित भारत की कामना से ध्वजारोहण किया गया। भारत माता की जय के उद्घोष ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया। राष्ट्रगान के पश्चात नागरिकों के साथ भारतवर्ष को विकसित और आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाने का संकल्प लिया गया। मां भारती के जयकारों के बीच हाथों में तिरंगा लहराते नमामि गंगे के सदस्यों एवं बटुकों ने भारत मेरी जान है, भारत मेरी शान है , भारत मेरा अभिमान है’ व हिंदुस्तान हमारा है.. हम सब ने ठाना है, आजादी को अमर बनाना है ‘ आदि नारे बुलंद किए। इस दौरान बलिदानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण किया गया। गंगा किनारे की स्वच्छता के लिए सभी ने शपथ ली। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला,महर्षि वेद विद्यालय अध्ययन पीठ के प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, प्रबंधक श्रीमंत स्वाईं, अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष नीलिमा राय, आचार्य राकेश मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, एवं महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुक शामिल रहे ।

Taza Khabar