वाराणसी14नवम्बर24*डायबिटीज अवेयरनेस प्रोग्राम* का आयोजन किया गया।
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
*गाजीपुर । विश्व मधुमेह दिवस* के अवसर पर राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा *डायबिटीज अवेयरनेस प्रोग्राम* का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विषय *”बाधाओं को तोड़ना, अंतरालों को पाटना”*, जो मधुमेह के जोखिम को कम करने तथा यह सुनिश्चित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालता है कि इस रोग से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को समान, संपूर्ण, उचित मूल्य वाली तथा उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल उपलब्ध हो किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य, प्रो. डॉ . राजेंद्र सिंह प्राचार्य किया ! मधुमेह दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके ऊपर प्राणेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बताया, प्राचार्य प्रो राजेंद्र सिंह ने मधुमेह से कैसे खुद को और पूरे समाज को बचाया जा सकता है उसके ऊपर प्रकाश डाला !
इस अवसर पर प्रो. सुबोध त्रिपाठी, जे पी प्रजापति, डॉ सेंगर, डॉ बांके लाल, डॉ राहुल उपस्थित रहे!
More Stories
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित
वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ
रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती