वाराणसी14अगस्त24*वाराणसी स्थित नाटी इमली का दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य सत्र आगाज हुआ।
वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित किया
डीआर सुमंत गुप्त ने सम्मेलन के कई बिंदुओं को भी रखा जिसमें वैश्य समाज के अध्यक्ष सुमंत गुप्त ने जी की मांग है कि भाजपा काशी में अगली बार पीएम नरेंद्र मोदी के जगह पर रवींद्र जायसवाल को सांसद बनाया जाए।
सुमंत गुप्त ने जीएसटी में सजा का जो प्रावधान व्यापारियों के लिए किया गया उसको बिल्कुल गलत ठहराया कहा कि व्यापारियों को सजा से मुक्त रखा जाए अन्य कई व्यापारिक हितकारी समाज कल्याण के लिए जो व्यापारी वर्ग है उनके कल्याण की बातों को भी रखा गया।
राज्य मंत्री ने स्मारिका का भी विमोचन किया
More Stories
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!
रोहतास5जुलाई25*गोपाल खेमका मर्डर ने नँगा कर दिया पटना पुलिस को।
लखनऊ5जुलाई25*यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*