वाराणसी13मई24*मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, शंख और शहनाई संग हर-हर महादेव की गूंज*
वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी 13/05/24
प्रधानमंत्री व भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के रोड शो में भाजपा समर्थकों का जनसैलाब जहां उमड़ा वहीं शंख और शहनाई संग हर-हर महादेव की गूंज रोड शो के दौरान वाराणसी में गूंज रहा था।इस दौरान पीएम मोदी के संग सीएम योगी भी साथ थे।
इससे पहले सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडशो शुरू करने से पहले मोदी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के गेट चौराहे से उनका रोडशो शुरू हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में उनके समर्थक सड़क के दोनों ओर मौजूद थे। मोदी के रोडशो के दौरान मौजूद भीड़ को मैनेज करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। अस्सी मार्ग पर मोदी का स्वागत करने के लिए लोग मंच पर आ गए और बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद भीड़ को वापस रविदास गेट के पास भेजा गया। मोदी के रथ के आगे-आगे महिलाओं का काफिला चल रहा था। सभी ने भगवा रंग की साड़ी पहन रखी थी। मोदी का रोड शो भगवामय दिख रहा था। चारों तरफ लोग भगवा रंग पहने हुए दिख रहे थे। काशीवासियों में रोड शो को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। मोदी और सीएम योगी इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। मोदी के रोडशो के दौरान सड़क के किनारे अलग-अलग कलाकारों की प्रस्तुति जारी रही। इसके अलावा वैदिक मत्रोच्चार से मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान भगवान शंकर के भेष में भी कलाकार दिखाई दिए।
पीएम मोदी के रोड शो के स्वागत के लिए श्रीराम मंदिर व महादेव के प्रतिमा का मंच सजाया गया है। इसके साथ ही हमार काशी हमार मोदी का मंच भी बनाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना है।
यह रोड शो काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने रोड शो के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया। इसके बाद मंगलवार सुबह 11:40 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले वह काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे।

More Stories
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*
अयोध्या26अक्टूबर25*रुदौली विधायक ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
मैनपुरी26अक्टूबर25*20 वर्षीय युवक ने कंज के पेड़ पर अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी।