वाराणसी13फरवरी25*दो सप्ताह से लापता बालक को पुलिस ने पटना से ढूंढ निकाला।
👇
*वाराणसी:* रामनगर थाना पुलिस ने सूजाबाद क्षेत्र से लापता हुए 13 वर्षीय बालक को पटना से खोजकर उसके परिजनों से मिलाया। यह बालक बिना किसी को बताए प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए घर से निकल गया था और लौटते समय गलती से पटना जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया।
30 जनवरी को सूजाबाद निवासी 13 वर्षीय ऋषभ तिवारी घर से अचानक लापता हो गया। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना रामनगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बालक की तलाश के लिए सूजाबाद चौकी प्रभारी अश्विनी राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना मिली कि बालक पटना, बिहार के बालगृह ‘अपना घर’ में मौजूद है।
*भटकते-भटकते पटना पहुंचा बालक…*
जब पुलिस ने बालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं बिना किसी को बताए प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए चला गया था। वापस लौटते समय गलती से पटना जाने वाली ट्रेन में बैठ गया और वहां पहुंचने के बाद स्टेशन पर भटकने लगा। तभी जीआरपी पुलिस ने मुझे रोका और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद समिति ने मुझे पटना स्थित बालगृह ‘अपना घर’ को सौंप दिया।
*परिजनों को सौंपा गया बच्चा…*
रामनगर पुलिस ने पटना से बच्चे को लाकर उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया। अपने बेटे को सुरक्षित वापस पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। इस सफल ऑपरेशन में रामनगर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। इसमें थाना प्रभारी राजू सिंह, चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार राय, एसआई पंकज कुमार मिश्र, एसआई शिवम सोनी, कांस्टेबल बृजेश राय व गौरव भारती शामिल रहे।।।
More Stories
कानपुर देहात4जुलाई25*राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा में निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण*
सोनभद्र4जुलाई25*बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली।
कौशाम्बी4जुलाई25*मोहर्रम त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद*