वाराणसी से बबलू चौरसिया की रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी13फरवरी24*स्टार्टअप इन्वेस्टर समिट 2024 का हुआ आयोजन संपन्न
मुख्य अतिथि उमेश सिंह (एय.एस.एम.इ. जॉइंट कमिश्नर)
वाराणसी/ मंगलवार को दो दिवसीय स्टार्टअप इन्वेस्टर समिट 2024 का आयोजन समिट वाराणसी के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में संपन्न हुआ| इस समिट में 200 से अधिक स्टार्टअप, 15 से अधिक निवेशक, 2 स्पीकर, 15 से अधिक विशेष प्रतिनिधि और 10 से अधिक विशेषज्ञ, वाराणसी और नजदीकी शहरों से 5000 के लगभग आगंतुक आये, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से आये थे| इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के प्रतिभाओं को उद्यम के माध्यम से इन्वेस्टर के साथ जोड़ने के आलावा ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्यम को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं| यह क्रार्यक्रम अटल इन्वपूवेशन सेन्टर पर बाओनेस्ट के साथ मिलकर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के अटल इन्क्यूबेशन सेन्टर में आयोजित हुआ था| यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के विभाग कौशल विकास, (यू.डी.एस.डी.एम.), स्टार्ट इन यू.पी., उत्तर प्रदेश पर्यटन, एय.एस.एम.इ. के सहयोग से 2 दिवसिय कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ|
यह समिट की सफलता के अग्रसर होते हुए, वाराणसी को स्टार्टअपों को बढ़ावा देने और सर्वांगीण विकास में मदद देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाता है| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश सिंह (एय.एस.एम.इ. जॉइंट कमिश्नर) रहे| प्रो० पी.वी. राघव, प्रीत अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रतिभागी-उद्योग विशेषज्ञ, स्टार्ट-अप निवेशको का प्रतिभाग हुए| इस आयोजन समिति में मुख्य रूप से सहयोग मो० आदिल, ऋतिक देव सिंह, अभिषेक झा, मृत्युन्जय सिंह अभिषेक शर्मा, बिजेंद्र, रिया, शालिनी, रिया चौधरी, दीपक विश्वकर्मा, मातवर प्रसाद, बिजेंद्र राज के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे|

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह