September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी13नवम्बर24*वाराणसी के अस्सी घाट पर काशी गंगा महोत्सव की शुरुवात

वाराणसी13नवम्बर24*वाराणसी के अस्सी घाट पर काशी गंगा महोत्सव की शुरुवात

वाराणसी13नवम्बर24*वाराणसी के अस्सी घाट पर काशी गंगा महोत्सव की शुरुवात

वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक

वाराणसी । अस्सी घाट पर तीन दिवसीय गंगा महोत्सव का शुभारंभ विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, भाजपा उपाध्यक्ष गीता शास्त्री और प्रमोद मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। किया।कार्यक्रम की शुरुवात कत्थक नृत्य से की गई, जिसे सौरभ त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। इसके बाद पूजा बसाक के गायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मयंक और तनु अपनी गायकी से समां बांधा, और अदिति ठाकुर और हरिकाश्री काशी ने मिलकर सुंदर भरतनाट्यम प्रस्तुत किया। इसके अलावा, सनबीम ग्रुप की छात्राओं ने लोक नृत्य का प्रदर्शन कर माहौल को जीवंत बना दिया, वहीं उन्नति डे ने अपने नृत्य से कार्यक्रम को और अपनी गायकी से समां बांधा, और अदिति ठाकुर और हरिकाश्री काशी ने मिलकर सुंदर भरतनाट्यम प्रस्तुत किया। इसके अलावा, सनबीम ग्रुप की छात्राओं ने लोकनृत्य का प्रदर्शन कर माहौल को जीवंत बना दिया, वहीं उन्नति डे ने अपने नृत्य से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। सितार वादन में श्रावणी विश्वास की प्रस्तुति ने
दर्शकों को झूमने को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा कलाकार पंडित अंशुमान महाराज के नेतृत्व में मंच पर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किये।
गंगा महोत्सव को देखने के लिए लाखों की भीड़ घाट पर उमड़ी।