May 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी12मई24*महिला भूमिहार समाज ( नव्या क्लब) का मातृ दिवस मना वृद्धाश्रम के माताओ के* *साथ*

वाराणसी12मई24*महिला भूमिहार समाज ( नव्या क्लब) का मातृ दिवस मना वृद्धाश्रम के माताओ के* *साथ*

वाराणसी12मई24*महिला भूमिहार समाज ( नव्या क्लब) का मातृ दिवस मना वृद्धाश्रम के माताओ के* *साथ*

वाराणसी से सिटी रिपोर्टर प्राची राय यूपीआजतक

वाराणसी 12/05/24 महिला भूमिहार समाज नव्या क्लब की महिलाओ ने मातृत्व दिवस उन माताओ के साथ मनाना पसंद किया जो परिवार से दूर अपना जीवन वृद्धाश्रम दुर्गा कुंड मे व्यतीत कर रही थी। संस्था की अध्यक्ष अनुपमा राय एवंम संस्थापिका राजलक्ष्मी राय एव महिला भूमिहार समाज की सदस्यो के आर्थिक सहयोग से वृद्धाश्रम की महिलाओ को कपडा खाने पीने और जरुरत की वस्तुए को मुहैया कराया गया।

इसके साथ मातृत्व दिवस को यादगार बनाने के लिए वहां की माताओ के साथ केक काटकर एक दूसरे को खिलाया। ये देखकर आश्रम की मातायें भाव विभोर हो उठी उनकी आखें अपने स्वजन को याद करके छलक उठी।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंजली तिवारी,मधुलिका राय,नीलिमा राय,श्रद्धा राय ने विशेष योगदान दिया।

इस अवसर पर अनुपमा राय ने कहा कि ” आखिरकार मां ही वो इंसान है, जो जन्म देने से लेकर हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ हमेशा खड़ी रहती है. इसी वजह से मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है”।

डा राजलक्ष्मी राय ने कहा’ ” वैसे तो किसी एक दिन को मां के नाम समर्पित करना, किसी के लिए भी काफी नहीं होता है. इसके बावजूद मां के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है “। इसके साथ ही वृद्धाश्रम की माताओ से अपील की कि अपने मत का सदुपयोग करेंगी और पुरी कोशिश करेंगी कि वोट देने जरूर जायें ।

इस अवसर पर , कुसुम सिंह, किरन सिंह नीलू प्रतिमा ,अर्चना , अंजू , अमृता रिचा ,पल्लवी , पायल , प्रियंका ,अनिता,अनामिक ,सीमा, डॉ माधुरी राय ,मंजू,अस्मिता ,पिंकी ,अपर्णा ,कल्पना,सीता ,प्रिया ,शुभ्रा ,अनु ,प्रतिमा ,संगीता , संगीता , ऋतु ,नेहा, आदि ने सहयोग दिया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे समस्त भूमिहार महिला समाज का योगदान है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.