वाराणसी12नवम्बर24*47 लाख रुपए संग पकड़ा गया यात्री, हवाला का पैसा होने का शक, पुलिस कर रही पड़ताल
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी। कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने सोमवार की रात चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या आठ से एक यात्री के कब्जे से 47 लाख की नकदी पकड़ी। झोले में नकदी रखकर यात्री हावड़ा जाने के लिए दून एक्सप्रेस के इंतजार में था। बरामद नकदी के संबंध में यात्री शिवकुमार किसी तरह का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका।
500-500 की गड्डी को जब्त कर इनकम टैक्स और एटीएस की टीम पूछताछ कर रही थी। हालांकि यात्री ने जीआरपी को बताया कि वह ड्राईफ्रूट्स की खरीदारी के लिए कोलकाता जा रहा था। जीआरपी को आशंका है कि यह नकदी हवाला की है। जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि यात्री की पहचान चौक गोला गली निवासी शिवकुमार वर्मा के रूप में हुई है। छठ पूजा की वापसी भीड़ को लेकर कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह की टीम संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ले रही थी।
इस बीच प्लेटफार्म संख्या आठ के एफओबी के नीचे एक यात्री झोला लेकर तेजी से प्लेटफार्म की ओर भागता हुआ दिखा। पुलिस की टीम ने उसे रोका तो वह उल्टे कदम भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा और झोला समेत जीआरपी थाने लाए। झोले की तलाशी ली तो भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।
कैंट जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि अब तक की छानबीन में सामने आया कि यह पैसा सराफा और हवाला का है। यात्री शिवकुमार सिर्फ एक कैरियर के रूप में इस्तेमाल हुआ है। एटीएस और इनकम टैक्स की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है। चौक क्षेत्र के व्यापारियों के नकदी होने की आशंका है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*