August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी12जुलाई25*उत्तर प्रदेश: सावन के पहले सोमवार की तैयारियों

वाराणसी12जुलाई25*उत्तर प्रदेश: सावन के पहले सोमवार की तैयारियों

वाराणसी12जुलाई25*उत्तर प्रदेश: सावन के पहले सोमवार की तैयारियों

के बारे में काशी जोन के ADCP सरवनन थंगमणि ने कहा, “काशी में (सावन के दौरान) बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लगभग 2000 पुलिसकर्मी, CRPF की 6 कंपनियां, PAC की 10 कंपनियां, एक बाढ़ राहत कंपनी और ATS की 1 टीम तैनात की गई है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए, वाराणसी जिले में और काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास काशी जोन में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। ड्रोन के जरिए हवाई निगरानी भी की जा रही है… सावन के पहले सोमवार से पहले नदी का जलस्तर बढ़ गया है, इसलिए हमने नावों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। जलस्तर 65 मीटर से ऊपर है और प्रवाह भी तेज है… सोशल मीडिया पर कोई फर्जी खबर या अफवाह न फैले, इसके लिए सोशल मीडिया सेल सक्रिय कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर कोई भी फर्जी खबर फैलने पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।”

Taza Khabar