वाराणसी12अगस्त24*सावन में 12 अगस्त से चलेगी विशेष ट्रेन:*
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
सावन में भक्तों के लिए रेलवे की तरफ से लखनऊ के मल्हौर से वाराणसी तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। दो जोड़ी साधारण ट्रेनें दोनों 12 अगस्त से 19 अगस्त तक दोनों तरफ आवाजाही करेंगी।
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि सावन में यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सावन मेला विशेष रेल गाड़ियों के रूट और समय-सारणी का जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं
ट्रेन नंबर 04206 मल्हौर से 12 अगस्त से सुबह आठ बजे रवाना होकर दोपहर 2.50 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04205 बनारस से शाम 6.00 बजे रवाना होकर रात 1.15 बजे मल्हौर पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 04208 मल्हौर से शाम 7.35 पर चलकर रात 2.10 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04 बनारस से सुबह 7.00 बजे चलकर दोपहर 1.40 बजे मल्हौर पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं से बाराबंकी, रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर में ठहराव करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर के सात और सामान्य श्रेणी के 10 डिब्बे लगाए गए हैं।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक