November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी11सितम्बर25*उत्तर प्रदेश क़े वाराणसी जिले में सेक्स रैकेट के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है।

वाराणसी11सितम्बर25*उत्तर प्रदेश क़े वाराणसी जिले में सेक्स रैकेट के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है।

वाराणसी11सितम्बर25*उत्तर प्रदेश क़े वाराणसी जिले में सेक्स रैकेट के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है।

 

Vanarasउत्तर प्रदेश क़े वाराणसी जिले में सेक्स रैकेट के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। शहर के चितईपुर इलाके के हैदराबाद गेट के पास प्रज्ञापुरी कॉलोनी में स्थित एसएस गेस्ट हाउस में पुलिस व एसओजी के संयुक्त टीम की छापेमारी में सेक्स रैकेट का हुआपर्दाफाश।यहां जब पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की छापेमारी में युवक और युवतियां आपत्ति जनक हालत में मिलने के बाद पुलिस ने 09 युवतियों और 08 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार 09 युवतियां देह व्यापार के धंधे में लिप्त मिली। जबकि पकड़े गए 8 पुरुषों में से पांच गेस्ट हाउस के कर्मचारी, दो कस्टमर और एक गेस्ट हाउस का मालिक बताया जा रहा है,जानकारी के गेस्ट हाउस में सभी बुकिंग ऑनलाइन हुआ करती थी और गेस्ट हाउस की आड़ में देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा था।

Taza Khabar